-->

search ad

के०के०एम०सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित।

के०के०एम०सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)आज के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता में सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एम०डी० कैलाश चंद्र जोशी अध्यक्षा चंद्रा जोशी प्रधानाचार्य महेश जोशी उपप्रधानाचार्य पियूष गुप्ता के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया ।
विद्यालय एम०डी० द्वारा सभी बच्चों एवं अभिभावकों को वार्षिक परीक्षाफल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इसी क्रम में कक्षा नर्सरी में चिराग शर्मा,रवनीत कौर ,कक्षा एल०के०जी० में  आरुषि पोखरियाल ,कक्षा यू०के०जी० में गुरबाज सिंह , यशु अटवाल, कक्षा 1 में स्वालेहा फातिमा ,हर्ष अग्रवाल, कक्षा 2 में अनिका चंद,कक्षा 3 में अन्हा इमरान खान, गुरनूर कौर,कक्षा 4 में गुनगुन राणा, मनीष जोशी ,कक्षा 5 A में अमृतप्रीत कौर ,वैभव कश्यप,कक्षा 5 B रौनक बिष्ट ,शिवांग कश्यप, कक्षा 6 A दिव्या जोशी , प्रेरणा कौर, गुरनौर कौर, समरदीप सिंह , कक्षा 6B में करणदीप सिंह ,कक्षा 7 A में मोनू अटवाल, निशा कौर, कक्षा 8 में शगुनप्रीत कौर, दीपाली जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस मौके पर कॉर्डिनेटर हेमा उप्रेती,दिव्या जोशी,निशा राणा,चांदनी रस्तोगी,कला अटवाल,बसंती सम्मल, सोनी रस्तोगी,सीमा कौर,रश्मि भट्ट,भावना ऐरी,कमला जोशी,सोनिया कौर,निशा बहुगुणा,अमित राणा,सोनाली भट्ट,मनदीप कौर,किरणदीप कौर,लता जोशी, नीलम फर्त्याल,निर्मल कौर व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन