-->

search ad

नगर पालिका परिषद सितारगंज से अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी और सभासद पद पर 56 प्रत्याशी मैदान में।

नगर पालिका परिषद सितारगंज से अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी और सभासद पद पर 56 प्रत्याशी मैदान में।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)नगर पालिका परिषद सितारगंज के नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में है।जिनको चुनाव चिन्ह बाटे गए। आर०ओ०सितारगंज रविन्द्र कुमार जुवाठा एवम ए०आर०ओ० सी०आर० आर्या ने बताया कि नगरपालिका परिषद सितारगंज में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में है।जिसमे भाजपा से सुखदेव सिंह को पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल और कांग्रेस के राकेश कुमार बावा को पार्टी चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा तथा 4 निर्दलीय प्रत्याशियों में रेहाना बानो को चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर, सज्जात को चुनाव चिन्ह अलमारी, सरफराज अहमद (राजू) को चुनाव चिन्ह पंखा ओर सत्तार को चुनाव चिन्ह कैंची  दी गई है।13 वार्डो में 56 सभासद पद के प्रत्याशी मैदान में है। वार्ड नंबर 1 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 9 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।वार्ड नंबर 2 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 3 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।वार्ड नंबर 3 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 5 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है। वार्ड नंबर 4 से 4 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में हैं। ओर वार्ड नंबर 5 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 5 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है। वार्ड नंबर 6 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 3 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है। वार्ड नंबर 7 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 2 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।ओर वार्ड नंबर 8 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 3 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।ओर वार्ड नंबर 9 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 2 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।ओर वार्ड नंबर 10 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 4 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।ओर वार्ड नंबर 11 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 3 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।ओर वार्ड नंबर 12 से 1 नामांकन पत्र निरस्त हो जाने ओर 1 नामांकन पत्र वापिस ले लेने से वार्ड नंबर 12 से भाजपा सभासद शबीहा नाज बी चुनी गई है।ओर वार्ड नंबर 13 से 1 सभासद प्रत्याशी भाजपा से ओर 1 सभासद प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है।कुल 56 सभासद प्रत्याशी 12 वार्डो से मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन