-->

search ad

रुद्रपुर में करेंट लगने से लाईनमैन की दर्दनाक मौत

रुद्रपुर में करेंट लगने से लाईनमैन की दर्दनाक मौत

 


रूद्रपुर: (ब्यूरो) सिडकुल क्षेत्र में विद्युत पोल पर चढ़कर फाॅल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मी की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक इंद्रा कालोनी गली नंबर छह निवासी 32 वर्षीय दिनेश पुत्र राम प्रसाद उपनल के माध्यम से हाईडिल में संविदा पर लाईन मैन के रूप में तैनात था। बताया गया है कि बीती रात सिडकुल में वह विद्युत फाॅल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। बताया जाता है कि फाल्ट ठीक करने के लिए शट डाउन लिया गया था लेकिन फैक्ट्री के जनरेटर का करेंट वापस पोल तक पहुंच गया और करेंट की चपेट में आने से दिनेश पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। बाद में निजी अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं । घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन