गुपचुप बिना सहमति मस्जिद का सदर चुने जाने और नई कमेटी के गठन होने से नाराज़ मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन मस्जिद ईदगाह ओर कब्रिस्तान की संपत्ति हड़पने की साजिश का लगाया आरोप ।
25 अक्टूबर, 2023
Edit
सितारगंज:(अहसान अंसारी) सितारगंज के मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आज सितारगंज उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगों व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ज्ञापन में उन्होंने शिकायत की कि जामा मस्जिद के पूर्व अध्यक्ष (सदर) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बिना किसी वार्डवासी या शहरवासी की सहमति के बिना किसी की जानकारी पूर्व अध्यक्ष (सदर) ने एक नया सदर और कमेटी बना दी और उसकी खबर एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दी । खबर प्रकाशित होने के बाद जब मामला मुस्लिम समाज के लोगों को पता चला तो लोगों ने इसका विरोध किया वहीं मुस्लिम समाज के कुछ लोगों का आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष व उनके द्वरा बनाई गई कमेटी के कुछ लोग जमा मस्जिद , ईदगाह ,कब्रिस्तान और मस्जिद की अन्य भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी सम्बंध में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उक्त मामले की जांच की माग की गई । जिसपर उपजिलाधिकारी सितारगंज तुषार सैनी ने मुस्लिम समाज के लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में सरताज हसन, मुख्तार अंसारी उर्फ नेता जी, रेहान अंसारी ,सफीक अंसारी, बिट्टू अंसारी, अहसान अंसारी, तौफीक अंसारी, इसरार खान, मोहम्मद रफी, तौफीक अंसारी, आरिफ अंसारी, सोनू साहिल, आरिफ मलिक, हाफिज सलमानी, इदरीस अंसारी, तौफीक अंसारी, मुख्तियार भाई, तौसीफ मियां,आदि लोग उपस्थित रहे।