-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज 1 में द्वितीय चरण के परीक्षा परिणाम घोषित।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज 1 में द्वितीय चरण के परीक्षा परिणाम घोषित।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में द्वितीय चरण के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर, ए०ओ० पुष्कर सिंह मुख्य अतिथि श्री जरनैल सिंह,श्रीमती गुरमीत कौर,श्रीमती राधा रानी चौधरी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र गाया, इसके बाद नन्ही छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने विद्यालय आए सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय में इंटसो ओलंपियाड की परीक्षा लेवल 1और 2 में आयोजित की गई, जिसमे चयनित छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट वॉच, गोल्ड मेडल, बैगपैक व सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे, इंटसो में अंग्रेजी, गणित,जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न पत्रों द्वारा परीक्षा कराई जाती है।जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके, इसी प्रकार आई क्वेस्ट परीक्षा(कला, संगीत, नृत्य, लूसीडा लेखन कला ) द्वारा छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर निखारना है। क्योंकि प्रत्येक बच्चे में भिन्न-भिन्न कलाएं छिपी होती हैं, इसी क्रम में कक्षा पांचवी के मून सेक्शन से अनमता, आध्या,गुरलीन रहे टॉपर। आराध्या अग्रवाल रही कांसलेशन। स्टार सेक्शन में ख्याति,गुरतेज, तनुजा ने टॉपर आकर बाजी मारी व कृतिका अग्रवाल रही कांसोलेशन ।सन सेक्शन में नैतिक, भाविका, कृतिका मेहता ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेटस प्राप्त किया और मनकरन ने कॉसोलेशन प्राइस जीता। साथ ही कक्षा चार के स्टार सेक्शन में कुलराज,आफिया,शिवकरण, मून सेक्शन से गीतांश,अंश बडसीवाल,अंश कटारिया, सन सेक्शन से नवकिरन कौर ,अर्जुनदीप,इकजोत रहे टॉपर । तीनों सेक्शन में क्रमशः हरसिमरत मुजेफा,सरगुन ने कंसोलेशन प्राइज व मेडल में अपना स्थान प्राप्त किया।स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने भी श्री चैतन्य टेक्नो के अकेडमिक भाग को अभिभावकों के साथ साझा किया इसके बाद कक्षा तीन के तीनों सेक्शन में से आरुषि,प्रगति सिंह,विहान, कनक, काव्या, पाखी, आरोही, बलदीप, दिव्यांशी,प्रत्यक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। साथ ही सात्विक,मनकीरत सिंह, जपलीन, सुखमन,मनराज व अक्षमीत ने कांसोलेशन आकर टॉपर में जगह बनाई, इन सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों सहित प्री- प्राइमरी इंचार्ज कु० रूप्रीत कौर,श्रीमती पायल,श्रीमती प्रभा,श्रीमती पारुल,श्रीमती सरिता श्रीमती प्रियंका,श्रीमती विनिती,श्रीमती मुनव्वर,श्रीमती अमृता,श्रीमती निर्मल, श्रीमती गीता,श्रीमती लवली,किरनप्रीत, हिना,शबीहा सहित अन्य सभी अध्यापिकाएं भी मौजूद थी जिन्होंने अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को संपन्न कराया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन