-->

search ad

ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के कर्मठ जुझारू ईमानदार प्रत्याशी दलबाग सिंह को जनता का मिल रहा भारी समर्थन।

ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के कर्मठ जुझारू ईमानदार प्रत्याशी दलबाग सिंह को जनता का मिल रहा भारी समर्थन।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी जैसे मुद्दों को बना रहे चुनावी आधार।
सितारगंज :(गुरनाम सिंह करनावल) विकास खंड सितारगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे कर्मठ जुझारू शिक्षित, ईमानदार प्रत्याशी दलबाग सिंह को जनता का भारी स्मर्थन मिल रहा है। ग्राम लाल पुर निवासी सरदार दलबाग  सिंह मेट्रिक पास है तथा 50 वर्ष की उम्र है क्षेत्र मे जनहित से जुडी कोई भी समस्या होती है तो आगे बढ़कर समस्या का हल करवाते है वही करघटिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के पद के उम्मीदवार दलबाग सिंह अपने सरल,स्वभाव के चलते क्षेत्र मे लोकप्रिय नेता हैं। वही क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव मे मुद्दा बनाया है जिसमें पक्की सड़कें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति, निवास व आय प्रमाण पत्रों की सहज उपलब्धता, अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड, भूमि अधिकार जैसे कई ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।दलबाग सिंह  ने प्रेश वार्ता में बताया कि दक्षिणी सितारगंज बहुदेशीय सहकारी सिमिति मे 1999 से 2004 तक तथा पुनः 2011 से 2016 तक अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे, वही उन्होंने बताया कि सितारगंज कर्षि मंडी में क्रय विक्रय सिमिति में 2004 से 2009तक दूसरी बार 2016 से 2021तक अध्यक्ष पद पर अपनी सेवा दे चुके के तथा यू सी एफ देहरादून में भी सदस्य पद पर अपनी सेवा दे चुके है वहीं दलबाग सिंह को लम्बा राजनीति अनुभव है क्षेत्र में आने वाली जन समस्याओं के समाधान करवाने की एक अलग पहचान है जिसके लिए वह जाने जाते है,दलबाग  सिंह का कहना है कि वे जनता के विश्वास और सहयोग से चुनाव जीतने के बाद पंचायत को स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाएंगे, जहाँ हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं समय पर और पारदर्शिता से उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्राम करघटिया और ग्राम दड़ाह मिलाकर लगभग एक हजार वोटर  इस चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे, और इन दोनों गांवों की जनता इस बार परिवर्तन और विकास के नाम पर एकजुट होकर दलबाग सिंह के साथ ख़डी दिख रही है चुनाव चिन्ह गेहूँ की बाली मिलने के बाद दलबाग  सिंह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, और ग्रामीणों के बीच उनकी छवि एक जनसेवी, सुलझे हुए और सक्रिय प्रत्याशी के रूप में है। क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है तथा क्षेत्र की जनता दलबाग सिंह के साथ ख़डी दिख रही है

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन