-->

search ad

शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया जोश, 38 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल।

शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया जोश, 38 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल।

सितारगंज : (चरनसिंह सरारी)देशभक्ति और समाजसेवा का संगम उस समय देखने को मिला जब शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसएच मल्टी स्पेशलिस्ट ब्लड बैंक, सितारगंज में आयोजित हुआ, जहां नगर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के प्रति अपनी जागरूकता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो गंभीर रूप से बीमार और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।रक्तदान शिविर की शुरुआत शहीद ऊधम सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इस दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष गुरवीर सिंह, ललित आर्य, राजीव गुप्ता, शेरा सिंह, गोकुल मेहर, रवि सिंह, गुरसेवक सिंह सहित अनेक समाजसेवी और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने कहा कि “शहीद ऊधम सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को केवल स्मरण करने से नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को अपनाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। रक्तदान ऐसा महान कार्य है, जो न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी देता है।”शिविर में मौजूद सभी युवाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प लिया गया, ताकि समाज में सेवा और समर्पण की भावना निरंतर जागृत रहे।इस मौके पर नगरवासियों ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए रक्तदान को “सच्ची देशसेवा” बताया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन