ग्राम पंचायत मैनाझुंडी से प्रधान पद की प्रत्याशी जसवीर कौर को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, जनता को मिल सकता है ईमानदार, शिक्षित व विकासशील नेतृत्व।
20 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंहनगर जनपद के अंतर्गत आने वाली तहसील सितारगंज की सीमावर्ती ग्राम पंचायत मैनाझुंडी में इस बार ग्राम प्रधान पद पर चुनावी माहौल बेहद उत्साहपूर्ण और दिलचस्प बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी इस ग्राम पंचायत में दो गांव — मैनाझुंडी और दानचौड़ा — आते हैं, जहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1200 के आसपास है। इसी पंचायत से प्रधान पद की मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ छवि वाली श्रीमती जसवीर कौर, जो पूर्व सूबेदार मेजर नाजर सिंह की धर्मपत्नी हैं। जसवीर कौर को क्षेत्र की जनता से जिस प्रकार का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ झलकता है कि ग्रामीण अब बदलाव और विकासोन्मुख नेतृत्व की ओर बढ़ना चाहते हैं।चुनाव प्रचार के दौरान जसवीर कौर लगातार गांव-गांव, घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और जनता से सीधा संवाद कर रही हैं। वे जनता को आश्वस्त कर रही हैं कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिला, तो ग्राम पंचायत की वर्षों से उपेक्षित समस्याओं — जैसे जल निकासी की खराब व्यवस्था, टूटी-फूटी सड़कें, बिजली-पानी की किल्लत और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को राहत — का प्राथमिकता के आधार पर स्थायी समाधान कराया जाएगा। उनकी सरल, सुलभ और सेवा-भावना से ओतप्रोत छवि के चलते महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और किसान वर्ग में उनके प्रति विशेष आकर्षण देखा जा रहा है।जसवीर कौर का यह दावा कि वे राजनीति नहीं, सेवा का संकल्प लेकर मैदान में उतरी हैं, जनता को काफी प्रभावित कर रहा है। अब ग्राम पंचायत मैनाझुंडी के मतदाता एक ऐसे नेतृत्व की तलाश में हैं जो न केवल समस्याओं को समझे, बल्कि ईमानदारी से उन्हें हल करने की क्षमता भी रखता हो — और इन सब मापदंडों पर जसवीर कौर खरे उतरती दिख रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार मैनाझुंडी पंचायत में एक शिक्षित, मजबूत और समर्पित महिला नेतृत्व की राह प्रशस्त हो चुकी है।