बिड़ौरा 12 से विजय यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन, बोले – नेता नहीं, बेटा बनकर करूंगा सेवा, क्षेत्र की हर समस्या का होगा समाधान।
20 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज (चरनसिंह सरारी): विकास खंड सितारगंज के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र 12 बिड़ौरा से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी विजय यादव को जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें हर वर्ग, हर गांव से जबरदस्त सहयोग और समर्थन मिल रहा है। विजय यादव ने कहा कि वह नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर जनता के बीच जा रहे हैं और सीधे उनके दुःख-दर्द, समस्याएं व ज़मीनी हकीकत को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने लगातार दो बार जीतने के बावजूद जनता से दूरी बनाई रखी और कभी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
विजय यादव ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अपना समर्थन दिया है, वे उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। यदि जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी, तो वे बिजली, पानी, सड़क, आवास, सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे और हर समय क्षेत्र में उपस्थित रहकर जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे किसी नेता की तरह चुनाव के समय नहीं, बल्कि एक बेटे की तरह हर समय जनता के बीच रहेंगे और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। क्षेत्र में उन्हें जो भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है, वह यह संकेत देता है कि इस बार बिड़ौरा की जनता बदलाव के मूड में है और अपने विकास के लिए एक जिम्मेदार और ज़मीन से जुड़ा प्रतिनिधि चुनना चाहती है।