अनार चुनाव चिन्ह पर बीडीसी प्रत्याशी गुरबक्श सिंह को मिल रहा जनसैलाब जैसा समर्थन, ईमानदार और शिक्षित छवि बना रही जीत के प्रबल दावेदार।
21 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 30 सरकंडा से बीडीसी पद के उम्मीदवार गुरबक्श सिंह इस बार के चुनाव में एक मजबूत और लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। पूर्व में दक्षिणी सरकारी समिति सितारगंज के डारेक्टर रह चुके गुरबक्श सिंह को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, और गांव-गांव में उनके समर्थन में उत्साहपूर्ण माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्र की जनता उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के जज़्बे को दिल से समर्थन दे रही है। गुरबक्श सिंह का कहना है कि सरकंडा क्षेत्र के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, निकासी व्यवस्था, सड़कों और आवास योजना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संकल्प लिया है कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है, तो वे इन जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल कराकर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार जैसे मुद्दे भी उनके एजेंडे में प्रमुख हैं। उनका चुनाव चिन्ह 'अनार' अब क्षेत्र में बदलाव और विकास की उम्मीद का प्रतीक बन गया है। शिक्षित, अनुभवी और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले गुरबक्श सिंह अब बीडीसी चुनाव में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।