सितारगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनाझुंडी से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही शिक्षित ईमानदार प्रत्याशी अमनदीप कौर को क्षेत्र की जनता का मिल रहा भारी समर्थन।
21 जुलाई, 2025
Edit
तीसरी बार फिर दर्शन सिंह के परिवार को ग्राम प्रधान पद पर जीत हुई तो होंगी हेट्रिक।
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव कराये जा रहे है वही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ घर घर जाकर पसीना बहा रहे है सितारगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत मैनाझुंडी उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा से जुडी हुई है,ग्राम पंचायत मैनाझुंडी में उप प्रधान 1998 से वर्ष 2003 तक दर्शन सिंह रहे,2014 से 2019 तक सरदार दर्शन सिंह की पत्नी सुखविन्दर कौर ग्राम पंचायत मैनाझुंडी के प्रधान पद पर रही है, 2019 से 2025 तक रहे ग्राम प्रधान अमरीक सिंह मिन्टू ग्राम पंचायत मैनाझुंडी के वर्तमान में चुनाव से पहले तक ग्राम प्रधान रहे है, दस साल से सरदार दर्शन सिंह के परिवार का ग्राम पंचायत मैनाझुंडी पर कब्जा रहा है वही इस बार फिर पूर्व ग्राम प्रधान अमरीक सिंह मिन्टू की पत्नी अमनदीप कौर ग्राम पंचायत चुनाव के ग्राम प्रधान पद पर मैदान में उतरी है 35 वर्षीय महिला प्रत्याशी अमनदीप कौर इंटरमीडिट पास है परिवार को राजनीति का अच्छा अनुभव है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार करवाया है दोनों गांव में पक्की नालिया, पक्की सडके, घर घर टाईल रोड, बिजली के पोलो पर मरकरी लाईटे, प्रधान मंत्री आवास, पेंशन, जरूरत मंदो के घरो में शौचालय, बिजली पानी साथ ही ग्राम दानचौड़ा में आँगन बाड़ी की बिल्डिंग आदि कार्यों को करवाया है जिसके कारण क्षेत्र की जनता लगातार सरदार दर्शन सिंह के परिवार को ग्राम प्रधान के पद पर ग्राम प्रधान बना रहे है ग्राम पंचायत मैनाझुंडी में दो गांव आते है ग्राम मैनाझुंडी व ग्राम दानचौड़ा इस ग्राम पंचायत में वोटरों की संख्या एक हजार दो सो के लगभग है इस बार भी जनता का भारी समर्थन महिला प्रत्याशी अमनदीप कौर को मिल रहा है वही क्षेत्र की जनता सरदार दर्शन सिंह के परिवार को ग्राम प्रधान के पद पर जीत दिलवाकर हेट्रिक बनाने का मौका देना चाहती है।