जोधा सिंह के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब! अनार पर जनता की मुहर तय, 31 गोविंदपुर से बीडीसी पद के प्रबल दावेदार।
21 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) क्षेत्र पंचायत सदस्य पद (बी.डी.सी.) के चुनाव में 31 गोविंदपुर से प्रत्याशी जोधा सिंह को जनता का भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है। गांव-गांव, गली-गली में जोधा सिंह के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा है और हर तरफ "अनार का बटन दबाओ, जोधा सिंह को जिताओ" जैसे नारे गूंज रहे हैं। शिक्षित, ईमानदार और साफ छवि के इस युवा नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया है कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला, तो वे क्षेत्र की हर बुनियादी समस्या का स्थायी समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी की निकासी, आवास योजना, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
जोधा सिंह ने आगे कहा कि आज भी कई गरीब परिवार छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिन्हें सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन अगर जनता ने उन्हें जीत दिलाई, तो वे गांव-गांव जाकर खुद लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान सुनिश्चित करेंगे। उनका स्पष्ट कहना है कि यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए लड़ रहे हैं। क्षेत्र की जनता उनके सरल स्वभाव, सेवा भाव और विकास के विजन से प्रभावित है।अनार चुनाव चिन्ह को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, जो अब जनता की उम्मीदों का प्रतीक बन चुका है। समर्थकों का कहना है कि जोधा सिंह ही वह चेहरा हैं जो वास्तव में गांवों का विकास कर सकते हैं और आम जनता की आवाज को पंचायत से शासन तक पहुंचा सकते हैं। चुनावी मैदान में उनके साथ जिस तरह का जनसमर्थन देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि 31 गोविंदपुर सीट पर इस बार अनार खिलेगा और विकास की नई सुबह होगी।