-->

search ad

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ रवाना, डीएम और एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ रवाना, डीएम और एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश।

सितारगंज : (चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत सितारगंज ब्लॉक की कुल 287 मतदान पार्टियाँ आज सुबह सितारगंज मंडी परिसर से मतदान स्थलों के लिए रवाना की गईं, जबकि 29 पार्टियों को रिज़र्व में रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत भेजा जा सके। इन पार्टियों को कुल 48 बसों के माध्यम से गंतव्यों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मतदान दलों की रवानगी और स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी भदौरिया ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पूरी सजगता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदान अधिकारी मतदान स्थल पर ही निवास करेंगे और किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि मतपत्र और अन्य मतदान सामग्री की सूची से भलीभांति मिलान कर ही स्थल के लिए रवाना हों, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या व्यवधान की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारी संजय छिमवाल ने बताया कि सभी टीमों की तैनाती की व्यवस्था पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार की गई है और कंट्रोल रूम के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी  रविन्द्र जुवाटा, ईई पेयजल निगम सुनील जोशी, एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की मतदान पार्टियों के समय पर पहुँचने की सूचना नियंत्रण कक्ष व आरओ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं और मतदान दिवस के दौरान क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सतत निगरानी बनाए रखें।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन