-->

search ad

एकता की मिसाल आरएसएस के पद संचलन में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की सौहार्द के फूलों की बारिश ।

एकता की मिसाल आरएसएस के पद संचलन में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की सौहार्द के फूलों की बारिश ।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पद संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्ण गणेश में हाथ में लाठी लेकर निकले स्वयं सेवकों का जगह-जगह हर धर्म संप्रदाय के युवाओं, महिलाओं, बुर्जरगो ने फूलों से स्वागत किया। करीब 1 किलोमीटर लंबे पद संचलन के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े  मुस्लिम युवाओं ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों पर गुलाब के फूलों से वर्षा की और वंदे मातरम के नारे लगाए।नगर की सड़कों पर पूर्ण गणेश वेश के साथ पास संचालन में बड़ी संख्या में बाल स्वयं सेवक बुजुर्ग पंक्तिबद्ध होकर सड़कों पर निकले  तो उनके स्वागत के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला सह संयोजक सैयद अमजद अली के नेतृत्व में स्वयं सेवकों का फूल वर्षा के साथ स्वागत किया गया । इंस्टाग्राम युवाओं में गजब का जबरदस्त जोश देखा गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर निकाल कर स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया, जिससे सड़क पर फूल बीछ गए। कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक दानिश सलमानी,जिला सह संयोजक अमजद अली, अकरम अंसारी, फिरोज खान, इमरान सलमानी,  शाबिज, वकील अहमद, फिरोज खान, ओवैस खातीब आदि मौजूद रहे ।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन