डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुलिस एनकाउंटर में ढेर।
09 अप्रैल, 2024
Edit
नानकमत्त्ता:(चरनसिंह सरारी) नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।बाइक में पीछे बैठे अमरजीत ने ही बाबा तरसेम सिंह पर देशी राइफल से दो गोली मारकर हत्या की थी। हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है। 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के अनुसार एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह बिट्टू उर्फ गंडा निवासी सिहौरा थाना बिलासपुर, रामपुर मारा गया। जबकि उसका साथी भाग गया। उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी।अमरजीत सिंह पर हत्या लूट व डकैती के 5 मुकदमे दर्ज है। वह टाडा एक्ट में भी निरुद्ध रहा है।