-->

search ad

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के मद्देनज़र कोतवाली सितारगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, आदर्श आचार संहिता के तहत तस्करों पर शिकंजा।

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के मद्देनज़र कोतवाली सितारगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, आदर्श आचार संहिता के तहत तस्करों पर शिकंजा।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद ऊधमसिंहनगर में अवैध शराब, मादक पदार्थों और असलहों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई दिनांक 16-17 जुलाई 2025 की रात्रि को चौकी सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत कृष्णा धर्म कांटा सिडकुल के पास की गई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहन बैगनार (यू.के.04 बी-1188) से 04 पेटियों में कुल 192 पव्वे  अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए अभियुक्त दीपांशु बेलवाल पुत्र चन्द्र दत्त, निवासी ग्राम जयपुर चोरगलिया, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल (उम्र 32 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में महिला अभियुक्ता सुमित्रा कौर उर्फ कन्ती पत्नी कुलवंत सिंह, निवासी टाटरगंज थाना हजारा, जिला पीलीभीत, हाल निवासी पहाड़ी उकरौली थाना सितारगंज (उम्र 31 वर्ष) को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः एफआईआर स०-238/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम (दीपांशु बेलवाल) एव एफआईआर स०-236/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम (सुमित्रा कौर) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज के नेतृत्व में गठित टीम – चौकी प्रभारी सिडकुल उपनिरीक्षक दीपक कौशिक, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह दानू, कांस्टेबल अमित जोशी, कपिल कुमार, सुरेश नेगी व महिला कांस्टेबल राखी नारायण द्वारा की गई। चुनावी आचार संहिता के तहत अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु यह अभियान लगातार जारी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन