-->

search ad

ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के युवा प्रत्याशी रणजोध सिंह भुल्लर को जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी जैसे मुद्दों को बना रहे चुनावी आधार।

ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के युवा प्रत्याशी रणजोध सिंह भुल्लर को जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी जैसे मुद्दों को बना रहे चुनावी आधार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत करघटिया से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे शिक्षित, ईमानदार और युवा प्रत्याशी रणजोध सिंह भुल्लर को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। ग्राम दड़ाह निवासी और समाजसेवी सरदार सुखवंत सिंह भुल्लर के पुत्र रणजोध सिंह भुल्लर अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे हैं। बी.ए. पास 32 वर्षीय यह युवा प्रत्याशी अपने सरल, सुलझे हुए स्वभाव और स्पष्ट नीयत के चलते ग्रामीण जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। रणजोध सिंह ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक मजबूत चुनावी एजेंडा बनाया है, जिसमें पक्की सड़कें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति, निवास व आय प्रमाण पत्रों की सहज उपलब्धता, अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड, भूमि अधिकार जैसे कई ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।रणजोध सिंह भुल्लर ने पत्रकार वार्ता में यह भी बताया कि उनके पिता सरदार सुखवंत सिंह भुल्लर ने वर्ष 2013 में किसानों की श्रेणी 'ख' भूमि की समस्याओं को लेकर तत्‍कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा था, जिसके परिणामस्वरूप किसानों की जमीनों की कीमतों में जबरदस्त इज़ाफा हुआ और सरकार को भी करोड़ों रुपये की राजस्व प्राप्त हुआ। इससे क्षेत्र में उनका पारिवारिक योगदान भी सामने आता है। रणजोध सिंह का कहना है कि वे जनता के विश्वास और सहयोग से चुनाव जीतने के बाद पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाएंगे, जहाँ हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं समय पर और पारदर्शिता से उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्राम करघटिया और ग्राम दड़ाह मिलाकर लगभग एक हजार वोटर इस चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे, और इन दोनों गांवों की जनता इस बार परिवर्तन और विकास के नाम पर एकजुट होकर रणजोध सिंह भुल्लर को समर्थन देती दिख रही है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद रणजोध सिंह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, और ग्रामीणों के बीच उनकी छवि एक जनसेवी, सुलझे हुए और सक्रिय प्रत्याशी के रूप में उभर रही है। क्षेत्र की जनता को इस बार एक आशा की किरण नजर आ रही है, जो ग्राम पंचायत करघटिया को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन