-->

search ad

क्षेत्र पंचायत 25 गोठा सितारगंज से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही पूजा देवी कोजनता का मिल रहा भारी समर्थन।

क्षेत्र पंचायत 25 गोठा सितारगंज से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही पूजा देवी कोजनता का मिल रहा भारी समर्थन।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीति बजार गर्म चल रहा है वही बीते चौदह जुलाई को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए थे, प्रत्याशीयों को चुनाव चिह्न मिलते ही अपने अपने क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ अपने समर्थको के साथ घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे।वही सितारगंज छेत्र पंचायत 25 गोठा से बृजमोहन की पत्नी पूजा देवी छेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही है। इंटरमिडाइट पास 27 वर्षीय शांत स्वभाव की पूजा देवी अपने जीवन काल का पहला चुनाव लड़ रही है वही क्षेत्र की जनता पूजा देवी को पूरा समर्थन दे रही है  छेत्र पंचायत गोठा में आने वाले ग्राम गोठा, बिरेन्दर नगर, ब्लूआ टोला, गोठा पार, सिंधी झाला, गुरुनानक नगरी वन कुइया, गुरुनानक नगरी पार क्षेत्र आते है वोटरों की संख्या लगभग पांच हजार है गोठा छेत्र पंचायत भगोलिक स्थिति में अति बाढ़ ग्रस्त छेत्र है मूल भूत सुविधाओं से वँचित क्षेत्र है जनप्रतिनिधि वोट लेकर क्षेत्र मे निवास कर रही जनता को उनके हाल मे छोड़ देते है वही क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी पूजा देवी ने क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया है पक्की सड़क, इंटरमिडाइट कालेज, अस्पताल, बिजली, पीने का पानी, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,जरूरत मंदो के अंत्योदय व खाद्य शुरक्षा राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, बाड़ प्रभावित क्षेत्र मे आर्थिक सहायता,भूमि धरी का अधिकार आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांग रही है वही पूजा देवी ने छेत्र की जनता को विश्वास दिलाया है कि चुनाव जीतने पर इन समस्याओ से निजात दिलवाने का प्रयास करुँगी वही पूजा देवी को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है तथा क्षेत्र की जनता पूजा देवी के साथ ख़डी दिख रही है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन