-->

search ad

मानसून को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे नानकसागर बांध, सुरक्षा इंतज़ामों का लिया जायज़ा, अधिकारियों को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश।

मानसून को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे नानकसागर बांध, सुरक्षा इंतज़ामों का लिया जायज़ा, अधिकारियों को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नानकमत्ता पहुंचे, जहाँ उन्होंने नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मानसून सीजन में बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता से जलस्तर, बांध की वर्तमान स्थिति तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मानसून के समय हर स्थिति का सामना करने के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहना होगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में आमजन का जीवन प्रभावित न हो। उन्होंने नानकसागर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी एवं बांध की सुरक्षा पर लगातार कड़ी नजर रखी जाए, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए तथा किसी भी संभावित आपदा की आशंका को समय रहते नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता को समय-समय पर सटीक व पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, अलर्ट जारी किए जाएं और राहत सामग्री व संसाधन पहले से मुहैया कराए जाएं ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में देरी न हो। उन्होंने जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे सरकार के प्रयासों का सीधा लाभ आम जनता तक पहुँच सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन