बरेली-सितारगंज फोरलाईन में बढ़े कदम, बांटा 66 करोड़ का मुआवजा- जानिए कब से शुरू होगा काम।
23 अगस्त, 2023
Edit
बरेली टू सितारगंज : बरेली से सितारगंज हाइवे मुआवजा वितरण शुरु होने के बाद कुछ ऐसे भी किसान सामने आए हैं जिनकी भूमि दो लोगों के नाम हैं और उनके भुगतान में अनेक समस्याएं भी आने की बात कही जा रही है। जैसे यदि किसी किसान के पास पांच हेक्टेयर भूमि है और इसमें उसके दो भाइयों का अंश हैं ऐसे में उन्हें संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी से सत्यापित रिपोर्ट देनी पड़ रही है।
46 गांव के किसानों से किया जा रहा भूमि अधिग्रहण
एनएचएआइ 2857 करोड़ से 71 किमी. बना रहा फोरलाईन।
बरेली/सितारगंज :(विशेष ब्यूरो) बरेली से सितारगंज फोरलाईन:
बरेली-सितारगंज हाईवे का भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा बांटने का काम तेज कर दिया गया है। 46 गांव के किसानों से ली जा रही भूमि के लिए 100 से अधिक किसानों को रविवार तक 66 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा बांट दिया गया। एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार 80 प्रतिशत किसानों को मुआवजा राशि बांटने के बाद सड़क निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
71 किलोमीटर लंबा बन रहा फोरलाईन।
एनएचएआइ बरेली से सितारंगज तक 2857 करोड़ की लागत से 71 किमी. फोरलेन बनाया जा रहा है। इसमें बरेली में 27.750, पीलीभीत में 30.650 और ऊधम सिंह नगर में 12.40 किमी है। परियोजना के तहत आठ बाईपास भी बनाए जाएंगे। इसके लिए दो वर्ष से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एनएचएआइ ने किसानों को 46 गांव के तीन हजार से ज्यादा किसानों की भूमि अधिग्रहीत मुआवजा वितरण शुरू किया है।
अब तक 25 प्रतिशत से अधिक किसानों को 66 करोड़ से अधिक का मुआवजा बांट दिया गया है। मुआवजे का भुगतान एनएचएआइ के भूमि राशि पोर्टल के जरिए किया जा रहा है।
वहीं मुआवजा वितरण शुरु होने के बाद कुछ ऐसे भी किसान सामने आए हैं जिनकी भूमि दो लोगों के नाम हैं और उनके भुगतान में अनेक समस्याएं भी आने की बात कही जा रही है। जैसे, यदि किसी किसान के पास पांच हेक्टेयर भूमि है और इसमें उसके दो भाइयों का अंश हैं ऐसे में उन्हें संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी से सत्यापित रिपोर्ट देनी पड़ रही है। हाईवे निर्माण के लिए बीते वर्ष मैनपुरी की राज कार्पोरेशन लिमिटेड को टेंडर जारी कर दिया गया है।
बरेली-सितारगंज हाईवे के लिए मुआवजा वितरण किया जा रहा है। 80 प्रतिशत से अधिक मुआवजा वितरण होने के बाद सड़क निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा।