-->

search ad

सितारगंज पुलिस ने 57 लाख की ई-सिगरेट पकड़ी ओर दो आरोपी गिरफ्तार किये।

सितारगंज पुलिस ने 57 लाख की ई-सिगरेट पकड़ी ओर दो आरोपी गिरफ्तार किये।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)) सोमवार को सितारगंज कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 पेटी प्रतिबंधित ई- सिगरेट बरामद की है। इसकी कीमत 57 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर ई- सिगरेट नेपाल से लेकर आए थे और क्षेत्र के युवाओं को बेचने की फिराक में थे।कोतवाली पुलिस चीकाघाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।कि पुलिस ने कार संख्या यू०पी०- 26-एडी 6886 को रोककर चेकिंग की तो उसमें से कुल 11 पेटी प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की गई। इन पेटी में कुल 2159 पीस ई-सिगरेट बरामद की गई। बरामद ई सिगरेट अलग-अलग फ्लेवर की है। पुलिस ने कार सवार खटीमा वार्ड नंबर 2 इस्लामनगर नूरी मस्जिद के पास के रहने वाले नाजिम खान और अफरोज को गिरफ्तार कर लिया। बरामद ई सिगरेट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 57 लाख रुपये आंकी जा रही है। दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ई- सिगरेट नेपाल के किसी रिंकू रोकाया नाम के तस्कर से लेकर आए थे। एस०पी० सिटी मनोज कत्याल ने बताया की तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह ढेला, का० अर्जुन सिंह, का० भगवान सिंह और जगदीश लोहानी शामिल थे।पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की गई है। एसपी सिटी में युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नशे में पड़कर युवा पैसे बर्बाद करते हैं साथ ही उनका सामाजिक जीवन भी खराब होता है। उन्होंने बताया कि का० जगदीश लोहनी और का० अर्जुन सिंह का नाम पुलिस ऑफ द मंथ के लिए भेजा जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन