-->

search ad

हरिद्वार के लक्सर क्षैत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक्शन को लेकर तहसील में एसडीएम, एआरटीओ, पुलिस, खनन और वन विभाग के अलावा कईं ग्राम प्रधानों के साथ हुई संयुक्त बैठक आयोजित, क्षेत्र में 1 दर्जन अवैध भंडारण जप्त

हरिद्वार के लक्सर क्षैत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक्शन को लेकर तहसील में एसडीएम, एआरटीओ, पुलिस, खनन और वन विभाग के अलावा कईं ग्राम प्रधानों के साथ हुई संयुक्त बैठक आयोजित, क्षेत्र में 1 दर्जन अवैध भंडारण जप्त

हरिद्वार/लक्सर:(ब्यूरो) हरिद्वार के लक्सर क्षैत्र में अवैध खनन का नजारा मौजूदा दौर में क्षेत्र की सड़कों पर अवैध परिवहन के रूप में उदाहरण स्वरूप साफ देखा जा रहा है और बीते दिनों मीडिया में प्रसारण के जरिए जिस प्रकार खनन माफिया तंत्र की करतूतें उज़ागर हो चुकी हैं तो ऐसे में बीते दिनों विरोधियों द्वारा आरोपों के मुताबिक कईं सरकारी अफसरों की मिलीभगत की सुगबुगाहट भी प्रतीत हो चुकी है और मीडिया में प्रसारण के पश्चात लक्सर क्षेत्र की तमाम अवैध खनन की गतिविधियों का संज्ञान अब जिला स्तरीय और राजधानी देहरादून  में उच्चाधिकारियों द्वारा लिया जा चुका है मगर हरिद्वार के लक्सर क्षैत्र की सड़कों पर खुलकर अवैध खनन सामग्री से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रालियों और छोटे-बड़े ट्रकों द्वारा अवैध परिवहन देर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनन माफिया तंत्र द्वारा फिर भी धड़ल्ले के साथ जमकर किया जा रहा है वंही सरकारी सिस्टम की पोल खोलने वाली इन तमाम गतिविधियों पर अंकुश स्थापित करने के उद्देश्य से आज तहसील स्तरीय एंटी माईनिंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, ताकि क्षेत्र में खनन माफिया तंत्र की हरकतों पर लगाम कसी जा सके बताते चलें कि लक्सर तहसील परिसर स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज शाम 5 बजे खनन विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसील स्तरीय एंटी माईनिंग दल बनाया गया है जिसमें संबंधित सरकारी विभागों के अलावा खनन बाहुल्य क्षेत्र अथवा खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों को भी शामिल किया गया है और खनन प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस के लिए संयुक्त बैठक के तहत चर्चा को अंजाम देते हुए निर्धारित समयावधि में डीएम और हाईकोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है मगर आज उनके द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया है जिसके तहत उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से लगातार उन्हें अवैध खनन की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेकर आज अवैध भंडारण चिन्हित करते हुए मौके पर पोर्टल से अधिक मात्रा में खनिज बरामद किया गया है और कुल 1 दर्जन अवैध भंडारण सीज कर दिए गए हैं वंही परिवहन विभाग के मुताबिक भविष्य में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही के उद्देश्य से योजना तैयार की गई है और अक्टूबर में 2672 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं जिसमें 213 वाहनों पर ओवरलोडिंग के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जा चुकी है और 70 वाहनों को बंद भी किया जा चुका है। इसके अलावा संयुक्त कार्यवाही को भी अलग से किया गया है वहीं जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक रात्रि समय में सूचना पर अवैध खनन समेत अवैध भंडारण और अवैध परिवहन के विरुद्ध उनके द्वारा कार्यवाही की जाती रही है ।बैठक में
गोपाल सिंह चौहान एसडीएम लक्सर,प्रदीप कुमार जिला खान अधिकारी हरिद्वार,कुलवंत सिंह चौहान एआरटीओ- रुड़की क्षेत्र मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन