न्याय पंचायत खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में के०जे०एम०सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने अधिक मैडल जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन।
08 नवंबर, 2023
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित न्याय पंचायत खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । अंडर 14 में 60मीटर में आयुष चंद ने प्रथम,600 मीटर में कनिष्क मेहरा ने द्वितीय , गोला फेंक में मोहम्मद फैज प्रथम,लंबी कूद में आयुष चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अंडर 17 में 100मीटर में ऋषभ राणा ने प्रथम स्थान,200मीटर में पवन सिंह बिष्ट,400मीटर में ऋषभ राणा प्रथम,सौरभ भट्ट ने द्वितीय ,ऊंची कूद में आयुष राणा द्वितीय, कब्बड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर प्रबंधक कैलाश जोशी , प्रधानाचार्य महेश जोशी,वाइस प्रिंसिपल पियूष गुप्ता ,टीम कोच साहिल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।