खेत में पानी लगाने के विवाद ने ली जान, दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी।
30 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज क्षेत्र के सैजनी गांव में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पानी लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया और एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रहलाद सिंह पुत्र धीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा भाई सुरजीत सिंह खेत में मोटर से पानी लगा रहा था, तभी गांव का ही हरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वहां आया और गाली-गलौज कर चला गया। कुछ देर बाद निशान सिंह पुत्र गोपाल सिंह अपनी बेटी अमरजीत कौर और हरजीत के साथ वापस पहुंचा और सुरजीत से फिर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि गाली-गलौज के बीच निशान सिंह ने अपने पास रखा तमंचा निकाला और सुरजीत सिंह के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सुरजीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वहीं पास में मौजूद उसका चचेरा भाई रोहित जब बचाने दौड़ा तो आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा तान दिया और मौके से फरार हो गया। परिजन सुरजीत को तुरंत सरकारी अस्पताल सितारगंज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, आरोपी पहले भी पानी को लेकर सुरजीत से रंजिश रखता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े खेत में हुई इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।