गोविन्द पॉलीफाई कंपनी में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिजनों ने कंपनी मालिक और सहयोगी पर हत्या का लगाया गंभीर आरोप।
30 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज क्षेत्र के सिडकुल स्थित गोविन्द पॉलीफाई कंपनी में कार्यरत युवक शिवम कुमार की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के पिता राजेन्द्र पाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र 25 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था और इसके बाद 28 जुलाई की सुबह करीब 7:25 बजे उनके छोटे बेटे करण के पास सागर सांगवान नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें गाली-गलौज और धमकी दी गई। फोन कॉल के तुरंत बाद परिजन कंपनी पहुंचे तो देखा कि शिवम कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक और सागर सांगवान ने मिलकर षड्यंत्र के तहत शिवम की हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिजन घटना से सदमे में हैं और अंतिम संस्कार के बाद अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रार्थी राजेन्द्र पाल का कहना है कि उनका पुत्र पूरी तरह से मानसिक रूप से स्वस्थ था और फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका शुरू से संदिग्ध रही है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों और मजदूरों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है।