पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर कड़ी निगरानी, डीएम भदौरिया ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, 2500 कर्मी लगाए, मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित।
30 जुलाई, 2025
Edit
रुद्रपुर:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में उप जिलाधिकारी, आरओ, एआरओ व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए जिलेभर में 2500 कार्मिक तैनात किए गए हैं। खटीमा में 30, सितारगंज में 40, रुद्रपुर में 26, गदरपुर में 34, बाजपुर में 35, काशीपुर में 34 तथा अन्य विकास खंडों में 26-26 टेबलों पर मतगणना होगी। मतगणना कर्मियों की दो पालियों में ड्यूटी लगाई गई है—प्रथम पाली सुबह 6 बजे तथा दूसरी पाली शाम 4 बजे पहुंचेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और सिर्फ अधिकृत एजेंट व कर्मचारी ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना सीसीटीवी निगरानी और वीडियोग्राफी के अंतर्गत कराई जाएगी तथा पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में गैर-कार्मिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। डीएम ने निर्देश दिए कि आरओ व एआरओ मतगणना कार्य पूर्ण सावधानी से संपन्न कराएं, किसी भी शंका की स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों या आयोग से संपर्क करें। बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, नगर आयुक्त, सभी एसडीएम, एआरओ व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।