-->

search ad

चीनी मिल शुरू नहीं होने पर बेहड़ ने दिया धरना

चीनी मिल शुरू नहीं होने पर बेहड़ ने दिया धरना

 


किच्छा(संवाददाता)। किच्छा शुगर फैक्ट्री के सुचारू रूप से ना चलने से नाराज क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फैक्ट्री के प्रांगण में धरने पर बैठ गए । इस दौरान मिल प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। गौरतलब है कि 6 दिसंबर को किच्छा चीनी मिल प्रशासन द्वारा मिल के पराई सत्र का शुभारंभ किया गया था। किंतु कुछ ही देर बाद मिल पूर्ण रूप से बंद हो गई थी । पेराई सत्र को लेकर को लेकर खासा हंगामा भी खड़ा हो गया था जिसके बाद मिल अधिशासी निदेशक ने धरना दे रहे लोगों को शांत करते हुए 8 दिसंबर की रात्रि तक मिल सुचारू रूप से चलाए जाने का लिखित आश्वासन दिया था। विधायक तिलक राज बेहड़ ने 8 तारीख तक मिल ना चलने की स्थिति में 9 तारीख से मिल प्रांगण में धरना देने का ऐलान किया था। शनिवार को बेहड़ ने किच्छा शुगर मिल का निरीक्षण किया पाया कि मिल पूर्ण रूप से बंद पड़ी है तथा गन्ने की पराई नहीं हो पा रही है जिस पर बेहड़ तमाम कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ प्रांगण में ही धरने पर बैठ गये। इस दौरान भाजपा सरकार और गन्ना मंत्री के अलावा मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। विधायक बेहड़ ने कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई मिल प्रशासन को करनी होगी। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन की खामियों के कारण किसान का गेहूं भी नहीं बोया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रीय विधायक धरने पर डटे थे। मिल प्रबंधन तंत्र की तरफ से कोई भी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गुलशन सिंधी, नगर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली ,दलजीत सिंह ,जगदीप सिंह हंसपाल ,अशोक मित्र, दिलीप सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश, पप्पू ,नितिन शर्मा, ताहिर मलिक, और एन यू खान किसान अनवर किशनलाल ,नवी जान महेंद्र, बंटी पापनेजा, जीवन जोशी, गौरव बेहड़ ,संतोष ठाकुर ,छोटेलाल, टीटू शर्मा, खालिद इकबाल, मिस्वाल कुरैशी, जगरूप सिंह, गोल्डी , नासिर कुरेशी,ओम प्रकाश दुआ , अक्षय बाबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रमेश तिवारी उर्फ गुîóू भैया धर्मेंद्र सिंह सिंधी पूर्व बिलासपुर मेजर सिंह ठाकुर अभय सिंह उर्फ रामबाबू नासिर खान सुनीता कश्यप ललिता देवी, अख्तर राजा बंटी पपनेजा सहित तमाम लोग मौजूद थे

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन