-->

search ad

JGN शुगर मिल सितारगंज गेट पर गन्ना घटतोली को लेकर किसान परेशान।

JGN शुगर मिल सितारगंज गेट पर गन्ना घटतोली को लेकर किसान परेशान।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) JGN सुगर मिल सितारगंज गेट पर घटतौली से किसान परेशान हो गए है ।जानकारी के अनुसार सितारगंज चीनी-मिल गेट पर निरन्तर गन्ना घटतौली से परेशान किसानों ने आज घटतौली रोके जाने की शिकायत गन्ना केन कमिश्नर उत्तराखंड चन्द्रसिंह धर्मशक्तु व जिला गन्नाधिकारी उधमसिंहनगर से की। काफी दिनों से घटतौली से परेशान किसान सितारगंज से धर्मकांटे से गन्ना तुलाते थे जिसमें हमेशा ही गन्ना कम होता था वही किसानों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है,जड़ के नाम पर लगभग 3 कुन्टल गन्ना घटतौली की जाती थी,किसान परेशान होकर प्रेशर से गन्ना धुलवाकर चीनी मिल ले जाता था,शुरू शुरू में तो खाली वजन करते समय कांटे पर 3-4 लोगों को खडा कर घटतौली की गई थी,कई बार तो गन्ना नौलख के नाम पर धटतौली की गई, कई किसानों के शीघ्र प्रजाति के गन्ने को सामान्य बताकर धटतौली की जाती रही है। आज ग्रम गोठा निवासी शिवशंकर यादव जब विश्वकर्मा धर्म काटे से गन्ना तुलाकर चीनी मिल गेट ले गया तो उसके ट्राली में 80 किलो घटतौली हुई जो कि लगभग 1.25% की घटतौली है,उल्टे मिल प्रबन्धक अमर शर्मा ने डी०सी०ओ० कपिल मोहन से फोनकर कर सट्टा बंद करने की धमकी दे डाली।जिसपर गन्ना किसान भड़क गए और आगे से घटतोली करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन