-->

search ad

छात्रावास की छात्राओं को कैबिनेट मंत्री ने प्रदान किये कंबल।

छात्रावास की छात्राओं को कैबिनेट मंत्री ने प्रदान किये कंबल।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में कंबल वितरित किए गए। कबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे व भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान के नेतृत्व में आवासीय विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावासों में रह रही बालिकाओं द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये बालिकाओं के शिक्षकों, छात्रावास की वार्डन एवं इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।साधनविहीन एवं कमजोर पृष्ठभूमि की इन बालिकाओं के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करना इस बात का द्योतक है कि हमारी बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है,आवश्यकता है तो केवल इन्हें समुचित अवसर तथा सही मार्गदर्शन देने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें उच्च विचार, उच्च आचरण, उच्च संस्कार और उच्च व्यवहार के साथ ही समाज की समस्याओं का उचित समाधान भी उपलब्ध कराती है। बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया है उस नारे को हमें सार्थक करना है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हमारे इन बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। शिक्षा से ही कोई समाज समृद्धशाली और शक्तिशाली बन सकता है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान ने कहा  कि प्रदेश के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी की समूची कैबिनेट व हमारे विधायक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की कोशिश है कि राज्य के हर बच्चे को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें जो मन से अच्छा लगे वो कैरियर चुनें, क्योंकि बिना रुचि के आप कोई सफल काम नहीं कर सकते। अपनी रुचि के अनुसार हम आगे बढ़ते हैं तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से जहां एक ओर स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा को नए आयाम प्राप्त होंगे, वहीं इससे सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर भी प्राप्त होंगे। उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया है।इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन ललिता कोहली ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान,दीपक गुप्ता, अरविंद चौरसिया, नवीन भट्ट निराला, अंकित रस्तोगी, पंकज रावत, नितिन अरोरा, महेश भट्ट, सुरेश जोशी, विजय यादव, राजू यादव आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन