-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में Intso Olympiad परीक्षा संपन्न।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में Intso Olympiad परीक्षा संपन्न।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) Intso ओलंपियाड लेवल-1exam में जिन छात्र- छात्राओं ने पिछले माह परीक्षा उत्तीर्ण की, उन सभी चयनित 98 छात्रों को Intso level 2 Olympiad की परीक्षा दिनांक 28/01/2024 को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 शाखा में संपन्न कराई गई, यह परीक्षा स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं हेतु स्कूल बस की व्यवस्था कराई गई। प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने Intso Olympiad level -2 की परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने की कामना की। वह साथ ही आए अभिभावकों का भी अभिनंदन किया, इस परीक्षा को लेकर अभिभावक अत्यधिक प्रसन्न थे क्योंकि उनके बच्चों को OMR sheet द्वारा तकनीकी परीक्षाओं का ज्ञान अभी से प्राप्त हो रहा है। इस परीक्षा को कराने के लिए प्रधानाचार्या  का दिल से धन्यवाद किया। आपको यह बता दें कि इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कराना है, जिससे भविष्य में होने वाले किसी भी परीक्षा के लिए छात्रों को कहीं बाहर न जाना पड़े, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 की स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर,श्रीमती पायल,श्रीमती विनिती,श्रीमती प्रभा,श्रीमती पारुल,श्रीमती सरिता, संदीप रंधावा,जसनीत,श्रीमती मनप्रीत,श्रीमती मुनव्वर,श्रीमती निर्मल कौर ,उदिता आदि सहित सभी अध्यापिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन