सितारगंज में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, साध्वी प्राची ने दिया समाज को जागरूक होने का संदेश।
26 अगस्त, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस मौके पर नगर के मुख्य चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब दिल्ली से पधारीं साध्वी प्राची ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज का समय हमारी बहन-बेटियों को लव जिहाद और कट्टरपंथ से बचाने के लिए सजग रहने का है, और इसके लिए पूरे समाज को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही हमारी असली ताकत है। वहीं बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि परिषद और दल द्वारा हर वर्ष एक लाख से अधिक बेटियों को लव जिहाद से बचाया जाता है और 80 हजार से ज्यादा गौवंश को कटने से रोका जाता है। यही कारण है कि विश्व हिंदू परिषद आज 40 से भी अधिक देशों में अपने कार्यों और सेवा भाव के लिए जाना जाता है। अखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अजय भगत ने भी इस मौके पर संगठन की मजबूती और समाज सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। स्थापना दिवस पर भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह ने सितारगंज में यह संदेश दिया कि संगठन की जड़ें मजबूत हैं और भविष्य में भी हिंदू समाज की रक्षा और सेवा के लिए परिषद निरंतर अग्रसर रहेगा।