-->

search ad

सिविल न्यायालय सितारगंज जलभराव में तब्दील, अधिवक्ताओं का आक्रोश फूटा – सरकार से अपने भवन के निर्माण की उठी जोरदार मांग।

सिविल न्यायालय सितारगंज जलभराव में तब्दील, अधिवक्ताओं का आक्रोश फूटा – सरकार से अपने भवन के निर्माण की उठी जोरदार मांग।

सितारगंज : (चरनसिंह सरारी) लगातार हो रही बारिश के कारण सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में संचालित सिविल न्यायालय सितारगंज जलभराव से तालाब जैसा दृश्य प्रस्तुत करने लगा, जिससे न्यायालय में आने वाले अधिवक्ताओं व वादकारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि अधिवक्ता पानी से भरे न्यायालय परिसर में ही खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह स्थिति न्याय व्यवस्था और आम जनता दोनों के लिए बेहद शर्मनाक और दुखद है। उन्होंने न्याय विभाग व सरकार से मांग की कि शीघ्रातिशीघ्र सितारगंज को उसका अपना स्वतंत्र न्यायालय भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि हर बरसात में दोहराई जाने वाली जलभराव की समस्या से स्थायी समाधान मिल सके। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट हरीश दुबे, प्रकाश ढाली, रवि सक्सेना, रवि सागर, रमेश कांत प्रभाकर, कुमारी पूजा, गोविंद कुमार शशि, फरमान समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे और न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन