-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 के नर्सरी से कक्षा 2 तक के रिजल्ट घोषित।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 के नर्सरी से कक्षा 2 तक के रिजल्ट घोषित।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज -1 में कक्षा नर्सरी से 2 तक के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल 23/3/2024 को घोषित किए गए ।जिसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तीर्ण की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी  ने इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर,वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया व स्कूल की नन्ही छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई, इसके पश्चात कक्षा दो मून के टॉपर में मायदा,जयंत,देवांश, जपगुन, जपनीत, इशिता  कौर, गुरकरन,लक्ष्य, प्रभदीप व स्टार  सेक्शन के अवनूर,अब्दुल्ला, बानी,शबद, दृश्या,विराट,अवतेज रहे टॉपर। प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने विद्यालय आए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी और साथ ही नासा में चयनित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 16 छात्रों व उनके अभिभावकों को भी बधाई दी जिन्होंने अपने बच्चों के साथ प्रोजेक्ट में सहायता कर मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में कक्षा एक के छात्रों में अवलिन,निधि, परमजोत,अजहर,माहिब, मनकीरत व स्टार सेक्शन से अद्यंत, आर्या,रीवा, नव्या ,अदनान, जानवी ने बाजी मारी ।कक्षा यूकेजी के तीनों सेक्शन में से पार्थ,इशिका, गुरसीरत,हृदयांश,सफिया,शिवम, जसमीत, सारांश, शांतनु, पार्थी, श्रेयांशी, इशनूर टॉपर रहे, साथ ही एलजी के छात्रों में तरमन,तनवीर, परमीत,पार्थिव, पारीशा , श्लोक ,आव्या, अविराज आदि ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने अपने शब्दो मे बोलते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में अलग-अलग गुणवत्ता व प्रतिभा छिपी होती है हमें सिर्फ उनके गुणों को खोज कर निखारना है उन्होंने (यंग लर्नर प्रोग्राम) (प्रोग्राम ऑफ़ एक्सीलेंस ) मास्टरमाइंड प्रोग्राम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। स्कूल आए अभिभावकों में श्रीमती  प्रभलीन कौर  ने भी सभी अध्यापिकाओं व प्रधानाचार्या का धन्यवाद किया ।जिन्होंने इन सभी छात्र-छात्राओं के साथ निरंतर मेहनत की है इन सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट्स ,मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही आई क्वेस्ट, स्पोर्ट में भी टॉपर छात्रों को सर्टिफिकेट व मेडल तथा शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ए०ओ० पुष्कर सिंह, पूर्व अकाउंटेड पूरन चंद्र बहुगुणा, अभिभावकों सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन