-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 130 बच्चों ने टैलेंट सर्च ओलंपियाड में चयनित हो रचा इतिहास।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 130 बच्चों ने टैलेंट सर्च ओलंपियाड में चयनित हो रचा इतिहास।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज के बच्चों ने इंट्सो के लेवल 2 में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने स्कूल का नाम गोरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में क्लास 4 के गीतांश ने इट्सो में प्रथम स्थान प्राप्त करके लेनोवो टेबलेट, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया क्लास  5 की भाविका जोशी ने इट्सो  में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और स्मार्ट वॉच,गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र लिया। तृतीय स्थान भी गीतांश कक्षा 4 द्वारा ही प्राप्त किया गया जिसमें उन्हें स्टॉसो में अच्छे प्रदर्शन के लिए ग्लेज वॉच, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। चौथा स्थान आरुषि कक्षा 3 की छात्रा ने इट्सो में प्राप्त किया जिन्हें बैग पैक, गोल्ड मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट मिला।
हाई स्कूल के बच्चों ने भी प्रशंसनीय प्रदर्शन करते हुए बहुत से इनाम जीते । कक्षा 9 के अभिषेक कुमार नॉर्थ जोन में टॉपर रहे जिन्होंने ग्रैंड प्राइज अचीव किया है। उन्हें लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल दिया जाएगा। कक्षा 6 के अब्बास ने द्वितीय, कक्षा सातवीं के भावेश ने तृतीय और कक्षा आठवीं के वंश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। तेजिंदर सिंह, वीर सम्राट अवनि नंदा, हृदयांश,  जिज्ञासा जोशी, सभ्या जोशी, हेमा जोशी ने इंट्सो में गोल्ड मेडल प्राप्त किये। प्राइमरी सैक्शन में कॉन्सुलेशन प्राइज प्राप्त करने वाले बच्चे अक्षमीत कक्षा 3, अक्षत कक्षा 4,अंश कक्षा 4, अगमजोत कक्षा 5, और आर्यन गंगवार कक्षा 5 के हैं । इन्हे  गोल्ड मेडल, मैरिट सर्टिफिकेट और  कॉन्सुलेशन प्राइज दिए गए।
इसके अलावा कक्षा तीन की अमीरा, कनक, सात्विक, बलदीप, गुरदित्य, जसराज, मनराज, समरदीप, कक्षा 4 के आयुष, इवलीन, सीरत, इकजोत, मनवीर, नवकिरन, निर्भय, रमनीक,  रनविजय, अंश बडसीवाल, गीतांश, हरमीत, गुरलीन, हरसिमरत, रुद्र रस्तोगी, सरगुन, सीरत और कक्षा 5 के आयुष्मान, हरजसदीप, गुंजीता , अगमजोत, अनमता, भाविका जोशी, गुरतेज, कृतिका अग्रवाल, मनकरन, मनमीत, नैतिक राजभर, नमन सिंह, रवनीत, शिवांश बब्बर, सुनिधि मजूमदार और हर्षवर्धन नेगी ने भी मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स, इंचार्ज, ए०ओ० तथा समस्त स्टाफ द्वारा इन होनहार विद्यार्थियों को स्टेज पर बुलाकर प्रशंसा की। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संतोष नेगी ने कहा कि वह इसी प्रकार अपने टीचर, स्कूल और देश का नाम उज्ज्वल करते रहे। स्कूल के स्टाफ द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी गई।बच्चों के अभिभावकों ने भी मैनेजमेंट और स्टाफ का इस एग्जाम को करवाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी बच्चों को इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करवाते रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन