-->

search ad

अवैध मकान निर्माण तुड़वाने को लेकर एसडीएम सितारगंज को शिकायती पत्र।

अवैध मकान निर्माण तुड़वाने को लेकर एसडीएम सितारगंज को शिकायती पत्र।


सितारगंज: (ब्यूरो) नगर के महाराणा प्रताप चौक के पास चोर गलिया रोड पर एक मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।जिसके पश्चिम ओर एक रजिस्ट्रीशुदा प्लाट खरीदकर 35 फूट का रास्ता दूसरे भू स्वामी द्वारा अपनी भूमि को जाने के लिए बनाया गया था।और उत्तर की ओर 453/2 वर्ग 4 की भूमि जो जसवंत सिंह पुत्र रिशपाल सिंह के नाम भू अभिलेखों में दर्ज है।ओर मकान स्वामी का एक प्लाट 25×40 फूट रजिस्ट्रीशुदा गोयल फनीचर हाउस के मकान की दीवार से लगता हुआ है।लेकिन प्लाट स्वामी द्वारा रास्ते तथा रजिस्ट्रीशुदा दूसरे प्लाट पर तथा जसवंत सिंह की वर्ग 4 की भूमि पर अतिक्रमण कर एक मकान का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र जुनैठा व तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा को शिकायती पत्र देकर मकान स्वामी के प्लाट का सीमांकन कराने तथा हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने को लेकर वार्ड वासियों द्वारा पत्र दिया गया है।जिसपर एसडीएम सितारगंज रविन्द्र जुनैठा ने कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा को तत्काल कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए भू स्वामी के प्लाट का सीमांकन कराने को लेकर कानुगो सितारगंज वीरेंद्र लाल को निर्देशित कर सीमांकन कराने के लिए फीस जमा करा मकान स्वामी के प्लाट का सीमांकन करने के आदेश दिए है।इधर मकान स्वामी द्वारा लगातार अवैध निर्माण कार्य जारी है। अब देखना होगा कि अवैध निर्माण को प्रशासन कब तोडता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन