डॉ० के०जी० गोस्वामी के निधन पर शोक सभा का आयोजन क्षेत्र में शोक की लहर।
13 मार्च, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) उत्तरांचल सांस्कृतिक विकास समिति के द्वारा समिति के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी डॉ० के०जी० गोस्वामी के आकस्मिक निधन पर सितारगंज स्थित श्री रामलीला सभागार में समिति के पदाधिकारियो व क्षेत्र वासियों ने शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान स्वर्गीय के०जी० गोस्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, समिति के सदस्यों के द्वारा उनके द्वारा किए गए सामाजिक सेवा के कार्यों को याद किया गया। समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने स्वर्गीय गोस्वामी की आकस्मिक मृत्यु को समाज की एक अपूर्ण छती बताया, इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय गोस्वामी के जीवन के कई उदय को याद किया गया। विगत दिनों डॉ० गोस्वामी का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन हो गया था। शोक सभा में समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अम्बा दत मौनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, बिसन दत्त जोशी, प्रकाश भट्ट, इंद्र मेहरा, बद्री सिंह नगदली, धीरेंद्र पंत, पार्वती,कपिल, मदन परिहार, लक्ष्मी दत्त सकलानी, सतीश उपाध्याय, ललित मैनाली, पंकज रावत, हेमंत बोरा, प्रकाश बोरा भोला जोशी नवीन भट्ट सत्येंद्र दिवाकर, दीपक गुप्ता, महेश भट्ट, शेखर जोशी आदि मौजूद रहे ।