सितारगंज व नानकमत्ता तहसील में रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा।
23 मई, 2024
Edit
सितारगंज/नानकमत्ता: सितारगंज व नानकमत्ता तहसील के दर्जनों गांव में रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते रात होते ही मिट्टी माफियो द्वारा अवैध मिट्टी खनन का कार्य डंपरो व ट्रालियों से खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है। सितारगंज तहसील के मलपुरी, मेनाझुडी,नकटपुरा,गोविंदपुर, रसोईया,सिसोना,तुर्कातीसोर सहित दर्जन भर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा हैं। जिससे लाखो रुपए के राजस्व का चूना भी लगाया जा रहा है।रात भर डंपर व ट्रालियों को मिट्टी से भरकर हाईवे पर इधर उधर शहरी क्षेत्रों में घूमते देखा जा सकता है।इधर नानकमत्ता तहसील में भी सिसईखेड़ा,डोहरा,ध्यानपुर, आटूआ,सुनखरी,नोगजा,खमरिया, बधैया, डियोडी,मटिया आदि दर्जनों गावो में भी अवैध मिट्टी खनन का कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है।जिससे सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि को भी बंजर बनाया जा रहा है।ओर तो ओर राजस्व विभाग को आने वाले खजाने के लाखो रुपए भी मिलीभगत के चलते डकारे जा रहे है। वही राजस्व विभाग कुंभकर्णी नीद से कब जागेगा।ओर इन मिट्टी माफियो पर नकेल कसेगा।