एन एच विभाग द्वारा हाईवे बाईपास रोड निर्माण के लिए कैलाश नदी से मिट्टी उठाने पर रोक लगाने के लिए कोधारतन के ग्रामीणों ने उपजिधिकारी को दिया ज्ञापन।
28 मई, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) ग्राम कोधारतन के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सितारगंज को ज्ञापन देकर कहा है कि गांव के पास से कैलाश नदी निकलती है जिसमें एन एच विभाग द्वारा हाईवे बाईपास रोड़ निर्माण के लिए मिट्टी उठाने की तैयारी चल रही है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव को जाने के लिए छोटा सा एक ही रास्ता है।ओर कोई रास्ता नही है।जो मिट्टी भरे वाहनों के चलने से खराब हो जायेगा।वही कैलाश नदी से मिट्टी उठाने से हमारे खेत भी बरसात की बाढ़ से कट जायेंगे।वैसे भी कैलाश नदी की बाढ़ से हर साल किसानों के खेत कट जाते है।ओर फसले खराब हो जाती है जिससे किसानों को भारी नुक्सान होता है ओर नदी में ठोकरें भी नहीं लगी है।जिसके चलते किसानों के खेत खराब हो रहे है और रास्ता भी खराब हो जायेगा।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सितारगंज से मांग की है कि मिट्टी उठाने की अनुमति एन एच विभाग को न दी जाए और किसानों के खेतो को कटने व रास्ता खराब होने से बचाया जा सके।ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में ग्राम प्रधान कल्पना देवी, मलकीत सिंह,सतनमसिंह,जसविंदर सिंह,हरविंदर सिंह,राजू सिंह,दर्शन सिंह, आनंद सिंह,प्रीतम सिंह,परविंदर सिंह,सुखविंदर,कश्मीर कौर,सुरजीत कौर,कश्मीर सिंह, सरनजीत सिंह,बूटा सिंह,कुलदीप सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।