-->

search ad

समाजसेवी इश्तियाक अंसारी ने नेकी फाउंडेशन की ओर से लगाया गया चिकित्सा शिविर।

समाजसेवी इश्तियाक अंसारी ने नेकी फाउंडेशन की ओर से लगाया गया चिकित्सा शिविर।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के इस्लामनगर वार्ड नंबर 3 में वरिष्ठ समाजसेवी इश्तियाक अंसारी और उनकी टीम द्वारा नेकी फाउंडेशन और आस्था मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के लगभग 100 से अधिक लोगों ने चिकित्सा शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया।वहीं चिकित्सा शिविर में आस्था हॉस्पिटल की ओर से हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ,महिला रोग विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे। वहीं शिविर में मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ मयंक प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक रोगियों का मौके पर ही उपचार किया गया है। वही जिन मरीजों को जांचों की आवश्यकता थी उन्हें आस्था हॉस्पिटल में भेजा गया है साथ ही बताया कि अधिकतर रोगियों को शिविर में ही निशुल्क दवाएं और सलाह दी गई है।इधर नेकी फाउंडेशन के संस्थापक इस्तियाक  अंसारी ने बताया कि शिविर में लगभग 100 से अधिक रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया है।और आगे भी नेगी फाउंडेशन की ओर से शिविर का आयोजन होता रहेगा।इस मौके पर इश्तियाक अंसारी नेकी फाउंडेशन संस्थापक, रेहान अंसारी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष, छोटा अंसारी, राजू स्टूडियो, इकराम अल्वी, भैया अंसारी, मोहम्मद अनीस, सुधीर श्रीवास्तव,डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह चिकित्सा आस्था हॉस्पिटल आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन