-->

search ad

स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का नए सत्र के लिए कैबिनेट सदस्यों का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया।

स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का नए सत्र के लिए कैबिनेट सदस्यों का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) आज स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल सितारगंज में नए सत्र वर्ष 2024/25 के लिए कैबिनेट सदस्यों का चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें सभी छात्रों एवम शिक्षकों  ने भाग लिया,चयन प्रक्रिया में नामांकन,प्रचार और एक लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया शामिल थी जिसमें छात्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया चुने गए सदस्यों का चयन उनके नेतृत्व, स्कूल के मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा और स्कूल के भविष्य के प्रति उनकी दृष्टि के आधार पर किया गया नवनिर्वाचित कैबिनेट सदस्य इस प्रकार हैं स्कूल कप्तान सुखप्रीत कौर,हेड बॉय मनीष जुकारिया,हेड गर्ल मनप्रीत कौर, सांस्कृतिक कप्तान कमलजीत कौर,अनुशासन कप्तान सिमरनजीत कौर,खेल कप्तान अमन बोहरा। स्कूल कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। स्कूल प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अच्छा नेतृत्व और जिम्मेदारी से अपने काम को करने के लिए प्रेरित किया।स्कूल प्रधानाचार्य कमलजीत कौर औलख ने कहा कि आने वाले समय में आप लोग ही इस देश का नेतृत्व करेंगे और समाज को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वॉइस कोऑर्डिनेटर सुखवंत कौर ने  किया। कार्यक्रम में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर उत्तम तिवारी सिमरनजीत कौर, गीता तिवारी, अनुपमा दुबे, अमित पाठक, अर्जुन चौहान, रौनक खान, पवनदीप कौर, रवनीत कौर, आनंद कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार, सुमन औली, सुमन औली, अर्शदीप सिंह, हेमा भट्ट, एकता बोरा, कविता भट्ट, मनप्रीत कौर, सुमित कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन