-->

search ad

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन।

जयपुर/उधमसिंहनगर:(अमर सिंह यादव) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र ऊधम सिंह नगर की ओर से नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता 'वुमेन फिट तो इंडिया हिट' थीम पर 'नारी शक्ति फिटनेस 500 मीटर रन' का आयोजन हुआ जिसमे जसपुर क्षेत्र की बहनों ने प्रतिभाग किया जिसका नेतृत्व शुभम त्रिपाठी,नेहा रानी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माही,द्वितीय स्थान पर वैष्णवी,तृतीय पर गुनगुन रही जिन्हें कार्यक्रम अध्यक्ष संजय राजपूत,वरिष्ठ समाजसेवी,विशिष्ट अतिथि आकांक्षा ठाकुर के द्वारा कप,टोपी,टीशर्ट,हैंडबैंड पहनाकर पुरस्कृत किया गया,आकांक्षा ठाकुर ने लड़कियों को खेलकूद में बड़ चढ़कर भाग लेने पर बधाई दी।कार्यक्रम में जिला सलाहकार वासु शर्मा ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आज के समय में बालिकाएं खेलों में भाग लेकर प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर पूजा, वैष्णवी, नेहा, मीनू, चंचल, हर्षिता, सलोनी, महिमा,
प्रभा आदि उपस्थित रहें।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन