
सितारगंज: (चरनसिंह सरारी) मक्का मदीना जाने वालों के लिए खुशखबरी है नगर के बाईपास एस०एम० पब्लिक स्कूल के नजदीक अल हरम टूर एंड ट्रेवल्स कार्यालय खुल गया है, जो हज और उमराह जाने वाले लोगों के लिए अब ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। ट्रेवल्स पर सभी समस्याओं का समाधान होगा और किफायती रूपयो में आपको मक्का मदीना भेजा जाएगा। अल हरम टूर एंड ट्रेवल्स कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य ताहिर मलिक ने फीता काटकर किया है। यह टूर एंड ट्रेवल्स मक्का मदीना उमरा और हज पर जाने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा मुहैया कराने जा रहा है यह ट्रैवल्स किफायती पैसों में लोगों को मक्का मदीना ज्यारत कराएगी।अल हरम टूर एंड ट्रेवल्स के ओनर हाजी मिराज अहमद हाजी कमर असरफ ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों का काम है लोगो को किफायती रूपयो में हज कराना है उन्होंने बताया उमराह का 17 दिन का पैकेज 70 हजार रुपए में है कुछ दिन बाद 50 लोग हमारे टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से उमराह करने पहुंचेंगे। इस मौके पर हाजी मिराज अहमद, हाजी कमर, असरफ, गुलजार रहमानी, हाजी तस्लीम, शारिक मलिक, हाजी यूसुफ मलिक, गुलाब बाबू, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे।