
नानकमत्ता: (चरनसिंह सरारी) नानकमत्ता क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान गोशन स्कूल के पूर्व छात्र लवप्रीत सिंह पुत्र सलविंदर कौर व अमरीक सिंह, निवासी मोहम्मदगंज ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए की उपाधि हासिल की। इसी क्रम में गोशन स्कूल की प्रथम बैच की छात्रा रही अंकिता सक्सेना पुत्री राजकुमारी एवं जय लाल सक्सेना, निवासी नानकमत्ता ने लोक निर्माण विभाग में सहायक इंजीनियर के तौर पर सेवा प्रारंभ की है। दोनों ही पूर्व विद्यार्थी लवप्रीत सिंह एवं अंकिता सक्सेना की संपूर्ण विद्यालयी शिक्षा गोशन स्कूल से हुई है। विद्यालय प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि दोनों ही उपलब्धियाँ क्षेत्र के लिए एवं भावी पीढ़ियों के लिए एक मिशाल एवं प्ररेणादायक है। विगत वर्ष में लवप्रीत सिंह के सहपाठी रहे वीरेंद्र सिंह ने भी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
दोनों ही पूर्व विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल, अध्यक्षा सरोज जोशी, शिवदत्त जोशी, नीरज जोशी, हेम कांडपाल, नवीन शर्मा, दमनप्रीत कौर, नीलम सोराड़ी, सुनील पुजारी, आदि शिक्षकगणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।