-->

search ad

सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन  द्वारा हरेला पर्व पर पोधा रोपण किया गया।

सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हरेला पर्व पर पोधा रोपण किया गया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)उत्तराखंड संस्कृति का पर्व हरेला पर्व पर सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिडकुल में स्थित कंपनियों के परिसरों में फलदार एवं छायादार वृक्षों का पोधारोपण किया गया।सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा सत्यवली एवं अन्य पदाधिकारियो ने हरेला पर्व के शुभअवसर पर सिडकुल में स्थित कंपनियों के परिसरों में फलदार एवं छायादार वृक्षो का पोधारोपण किया। इस दौरान अध्यक्ष कृष्णा सत्यवली ने कहा कि राज्य के अन्य औद्योगिक आस्थानों की अपेक्षा सितारगंज सिडकुल सबसे हरा भरा औद्योगिक आस्थान है। उन्होंने कहा कि उन्हें दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, परंतु उन्होंने आठ हजार पौधों का वृक्षारोपण किया । इस मौके पर सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव दुर्गेश मोहन, विनय डबराल, अनिल चक्रवर्ती, के०के० राय, मुकेश शर्मा, भारत सहगल समेत सिडकुल के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन