-->

search ad

त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने को लेकर चल रहे पंचायत प्रतिनिधियों का धरना तीसरे दिन भी जारी।

त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने को लेकर चल रहे पंचायत प्रतिनिधियों का धरना तीसरे दिन भी जारी।

देहरादून:(चरनसिंह सरारी) पंचायती राज निदेशालय देहरादून में एक राज्य एक चुनाव की तर्ज पर त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष और बढ़ाने को लेकर चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा धरने के तीसरे दिन विभिन्न जनपदों से आई पंचायत प्रतिनिधियों ने धरने में शिरकत की। इस अवसर पर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपना समर्थन देते हुए त्रिस्तरीय पंचायतो के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग को जायज बताया। जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी है। जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार को जनप्रतिनिधियों की मांग को पूरा करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक जगत मार्तोलिया ने चंपावत क्षेत्र की महिला प्रधान के साथ हुई अभद्रता के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संम्मल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर सुनीता नेगी, रतन सिंह चौहान, हीरा बल्लभ बधानी, बलवंत सिंह, गोपाल सिंह,मनोज कुमार, विनोद बिजल्वाण, नीरज पपयाल,पान सिंह नेगी, मीना साहनी, निर्मला राठौर, बृजमोहन बहुगुणा, श्याम सुंदर सोन, पुष्कर कुमार, गोवर्धन प्रसाद, मीनू सेत्री, संगीता पंच्युली, प्रीतम राणा, उषा सोलंकी, देवेंद्र सिंह नेगी, सुभाष रावत, विक्रम सिंह समेत  तमाम जनपदों से सैकड़ों त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन