श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 में डॉ. बी. एस. राव को दी गई श्रद्धांजलि।
17 जुलाई, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज 1 में डॉ० बी०एस० राव गुरु की पहली पुण्यतिथि पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सितारगंज की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर एवं ए. ओ.पुष्कर सिंह आर. आई .राकेश शर्मा, अकाउंटेंट नरेंद्र जी के साथ मिलकर भी एस. राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही प्रधानाचार्या संतोष नेगी जी ने कहा कि डॉक्टर राव बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देने के पक्ष में थे इसलिए हम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप अपने इस शिक्षण संस्थान में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करते हैं, और यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है उन्होंने बताया कि डॉक्टर बी एस राव भी पर्यावरणीय लाभों को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाते थे और हरियाली बढ़ाने को प्रोत्साहित करते थे ।हमें भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ।स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को देवभूमि उत्तराखंड के मुख्य त्योहार हरेला के महत्व को भी सभी छात्रों के साथ सांझा किया ,साथ ही उन्होंने बताया कि हरेला का तात्पर्य है हरियाली ।पेड़ पौधों से हमें जीवन के लिए शुद्ध जल, वायु ,छाया, स्वादिष्ट पौष्टिक फल और सब्जियां भी हमें पौधों से प्राप्त होती है जिनका हमारे जीवन से बहुत में बहुत महत्व है। वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ। सभी छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा लाए गए पौधों को विद्यालय प्रांगण में लगाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया ,और कहा कि सभी को हमें यह संदेश देना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए बिना पेड़ पौधों के हमारा जीवन निरर्थक है, पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से हम सभी को पेड़ पौधे लगाने चाहिए। सभी छात्रों, अध्यापिकाओं के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि पेड़ पौधों की हम रक्षा करेंगे ,इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं द्वारा लाए गए पौधों को प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी, स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर व सभी अध्यापिकाओं द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व अकाउंटेड पूरन चंद्र बहुगुणा सहित स्कूल की सभी अध्यापिकाएं मौजूद थी।