-->

search ad

के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया हरेला पर्व।

के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया हरेला पर्व।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)नगर के के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में अध्ययनरत छात्र छात्राओं शिक्षकगणों  एवं कर्मचारियों द्वारा परिसर में छायादार पौधों का रोपण किया गया।मंगलवार को विद्यालय में हरेला पर्व मनाया गया, विद्यालय एम०डी० द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेलाl की शुभकामनाएं दी गई ।श्री एम०डी० कैलाश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड  धर्म ,अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र है । हम सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इधर कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। छात्र छात्राओं को बताया गया कि हम सभी को एक नागरिक के तौर पर पर्यावरण को बचाना होगा , हम सबकी की जिम्मेदारी है कि हम सभी मिलके अपने आस पास पौधारोपण करे व अन्य लोगो को जागरूक करें। इस मौके पर एम०डी० कैलाश जोशी,एडमिनिस्ट्रेटिव वाइस प्रिंसिपल पीयूष गुप्ता को ऑर्डिनेटर हेमा उप्रेती,रश्मि भट्ट ,लता जोशी ,सविता सोनी रस्तोगी,भावना ऐरी,सविता राय,किरनदीप कौर,जसविंदर कौर,दिव्य जोशी,बसंती सम्मल,निशा राणा, कला अटवाल,चांदनी रस्तोगी,नीलम फर्त्याल व अन्य स्टार मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन