-->

search ad

सितारगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब में एक आरोपी गिरफ्तार।

सितारगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब में एक आरोपी गिरफ्तार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वर्तमान में जनपद में  बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैश शराब व अवैध मादक पदार्थ की तसकरी व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के  अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट नेतृत्व में आज मंगलवार को उपनिरीक्षक ललित चौधरी द्वारा मय हमराही डायल 112  कर्मियो के दौराने चैकिंग अमरिया चौराहे से किच्छा रोड पैट्रोल पम्प के पास वाहन बैगनार रजि०-डीएल- 3सीएडब्लू-8920 में अवैध कच्ची शराब परिवहन करते आरोपी 25 वर्षीय गुरचरन सिह पुत्र गुरनाम सिह निवासी ग्रांम कैथुलिया गुरुद्वारे के पास थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिहनगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से वाहन में परिवहन करते 640 पाउच (लगभग 220 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। उपनिरीक्षक की दाखिला फर्द बरामदगी के आधर पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर स०-323/2024 धारा -60(1)/72 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।  आगे भी अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री /तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० ललित मोहन चौधरी,का० तरूण चौधरी,का० गिरीश चन्द्र आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन