फेसबुक पर साइबर क्राइम ठगों ने फर्जी पोस्ट डालकर एक युवा से ठगे 143,300 रुपए,साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।
04 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज कोतवाली को बलवन्त सिंह पुत्र लखमीर सिहं नि० ग्राम पिपलिया, पो०ओ० शक्तिफार्म तह० सितारगंज जिला उधमसिंहनगर ने तहरीर देकर कहा है कि
पिछले वर्ष 15 अप्रैल2023 को मेरे फेसबुक मैसेन्जर पर एक फेसबुक प्रोफाईल Rencil Winnie नामक फेसबुक प्रोफाईल में एक मेसेज देखा है । जिसमें उसने अपने आप को ARAJOL COMPANY की हैड डायरैक्टर बताया । इसने मुझे मैसेन्जर के थ्रू इन्वेस्टमैन्ट करने हेतु कहा गया और इन्वैस्ट करने पर प्रतिदिन 25 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया गया । इसी फेसबुक मैसेजनर के माध्यम से मुझे एक क्यूआरकोड शेयर किया गया जिसका यूपीआई जिसका यूपीआई आईडी vivek.bhatt80- 3k@okicici दी गयी जिसमें इन्होने मुझे इन्वेस्ट करने हेतु धनराशि भेजने की बात कही गयी । मैं इसके झांसे मे आ गया और इसकी बातो पर विश्वास करते हुए मैने अपने एसबीआई खाता सं0 11659523293 से यूपीआई माध्यम से उक्त यूपीआईडी में 3 अगस्त 2024 को रु0 2000 व रु0 /-8000, 10000 रुपए जमा किये गये। इसके बाद मुझे 12 अगस्त 2024 को मेरी ईमेल आईडी balwantsingh270889@gmail.com पर aerosol की ईमेल mail@aerozol.ltd से एक ईमेल आया जिसमें मुझे total erned profit 8755 जिसमें मुझे 15% task free1313 equal to 1,31300 इंडिया रुपए जमा करना होगा तभी यह erned profit 8755 मिल पायेगा । इसके बाद उक्त प्रोफाईल से मुझे एक व्हाट्सअप मो०न० 18587539421 दिया गया । इसी मोबाईल न० द्वारा व्हाट्सअप माध्यम से पैमैन्ट करने हेतु क्यूआरकोड भेजा गया जिसमें यूपीआईआईडी vikash.agarwal1604@okicici अंकित की गयी थी । ओर मै उनके झांसे में आ गया और उनकी बातो पर विश्वास करते हुए मैने अपने उक्त एसबीआई के खाते से यूपीआई माध्यम से यूपीआईआईडी vikash.agarwal1604@okicici पर 12अगस्त2024 को रुपाए 2000,30000-30000,11400, 73400/- रु० और 12 अगस्त 2024 को ही आईसीआईआई बैंक के एटीएम माध्यम से कैस में 4500,24000,9400,57900/ रु० की धनराशि बैंक खाता स0-627901005669, ICIC0006279 में जमा किये । इस प्रकार मेरे साथ कम्प्यूटर संसाधनो का प्रयोग कर साइबर ठगों ने धोखाधडी करने के उद्देश्य से 3अगस्त2024 से 12अगस्त 2024 तक कुल 141,300 रु० की धनराशि की धोखाधडी कर ली । इधर साइबर क्राइम पुलिस रुद्रपुर ने ठगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।