-->

search ad

80 वर्षीय विधवा की जमीन पर कब्जे की साजिश, पुलिस पर मिलीभगत से परेशान करने का आरोप, डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार।

80 वर्षीय विधवा की जमीन पर कब्जे की साजिश, पुलिस पर मिलीभगत से परेशान करने का आरोप, डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार।


अमरिया/पीलीभीत:(चरनसिंह सरारी) जनपद के तहसील अमरिया के ग्राम भैसहा में 80 वर्षीय वृद्ध महिला सुरेंद्र कौर पत्नी स्वर्गीय शम्मा सिंह ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। वृद्धा का कहना है कि उसके नाम से पंजीकृत बैनामे और बसीयत के आधार पर गाटा संख्या 203/6, 203/5 व 203/4 की भूमि लंबे समय से उसके कब्जे व दखल में है और वह वर्षों से खेतों की जोताई-बुवाई करती चली आ रही है। लेकिन अब उसका ही भतीजा सतनाम सिंह व गुरपिंदर सिंह इस कीमती सड़क किनारे की जमीन को हड़पने की नीयत से दबाव बना रहे हैं और थाना अमरिया पुलिस से मिलीभगत कर जोताई-बुवाई में रुकावट डलवा रहे हैं। सुरेंद्र कौर ने आरोप लगाया कि पुलिस को इस भूमि विवाद में दखल देने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है, जबकि गाटा संख्या 203/4 को लेकर मालिकाना हक का मुकदमा पहले से ही तहसील अमरिया में विचाराधीन है। पति शम्मा सिंह की हाल ही में मृत्यु के बाद अकेली रह गई वृद्धा ने कहा कि वह दबंग भतीजों का मुकाबला करने में असमर्थ है और पुलिस भी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर उसे बेदखल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से पुलिस को हस्तक्षेप से रोकने, जमीन की रक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले ने ग्रामीण क्षेत्र में चर्चाएं तेज कर दी हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन